बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जरहा टोला चेतवा में सोमवार को बाउली में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र अक्षय कुमार 14 वर्ष निवासी ग्राम जरहा टोला चेतवा घर के पास बने बाउली में नहाने गया था जब काफी देर हो जाने पर घर नही लौटा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे और किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर एनटीपीसी रिहन्द के धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शव को मर्चरी में रखवा दिया गया हैं मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जाएगा मौत के कारणों की जांच की जा रही हैं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों में पहुँची सभी लोग स्तभ्ध रह गए।राकेश अपने घर का इकलौता लड़का था मृतक के पिता ड्राइवरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
