रामगढ़/सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र देवरी मय देवरा गांव में बरात आई हुई थी बराती अपने गाजा बाजा के साथ दुआर पुजा के लिए प्रस्थान कर रहे थे जैसे हि बरात दरवाजे के करीब पहुंचने वाली थी उसी समय किसी बात को लेकर बरात व घरात में कहा सुनी होने लगा वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक लाठियां चलने लगी लाठी के मार से संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र खरवार उम्र 29 वर्ष निवासी चिचली सुनिल कुमार पुत्र स्व राजकुमार उम्र 20 वर्ष गांव चिचली का सिर फट गया किसी के द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना दि गई सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही घायलों को वैनी सी एच सी पर इलाज हेतु लाया गया और डाक्टर के द्वारा उपचार किया गया डाक्टर ने बताया कि दोनों लोगों को सर में चोट लगी है दोनों लोग खतरे से बाहर है घायल संजय ने बताया कि हम लोग चिचली से देवरी मय देवरा में बरात करने आए थे उस बरात में सोनभद्र के सांसद भी आए थे उन्हीं से मिलने के लिए हम लोग दरवाजे कि तरफ बढ़ रहें थे तब तक पिछे से घरातियों के द्वारा हम लोगों पर हमला बोल दिया गया और हम लोग कुछ भी नहीं समझ पाये कि विवाद किस लिए हुआ मारने वाले लोग बोल रहे थें कि मारों सालों को यह सब खरी खरवार है हम लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि जिस जगह पर सांसद मौजूद हो वहा पर इस तरह के घटना होजाए पुलिस ने भी आश्वासन दिया है की लिखित शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाएगा
