दुद्धी/सोनभद्र: इन दिनों शादी– विवाह के दौरान बरातियों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर आम हो गई है,कभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे तो कभी आपसी विवादों में मौत को गले लगा ले रहे है।मामला देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के झारोकला बाजार के पास के बताई गई कि कस्बे के वार्ड नंबर 6 से बारात में मौज मस्ती उपरांत छग के बलरामपुर जिले के कार सवार जायसवाल परिवार के युवक दुर्घटना के शिकार हो गए।अनियंत्रित कार पलास के पेड़ से जा टकराई और धड़ाम की आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई
टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार में फंसे युवकों को निकालने में करीब घंटाभर समय लग गया।जोरदार टक्कर के बाद धड़ाम की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दुर्घटनाग्रस्त युवकों में विशाल जायसवाल (29) ग्राम पिंडारी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।वहीं दो अन्य घायल विजय एवं उज्जवल कुमार जायसवाल को रेफर कर दिया।दुर्घटना के बाद एक घायल को लोगों ने निजी वाहन से हिंडालको हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया, चिकित्सक द्वारा मृतक की सूचना मेमो के जरिए पुलिस को दी गई.।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मर्चरी भिजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई!
