विण्ढमगंज /सोनभद्र (सुमन गुप्ता) बीती रात करीब 10:00 बजे विण्ढमगंज दुद्धी धिवही गेट के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बारात शामिल होने आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही होगी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के कारण विण्ढमगंज दुद्धी यमार्ग पर करें एक घंटा जाम लग रहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शवको पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया जबकि घायल युवक सामुदायिक केंद्रदुद्धी में इलाज के लिए भर्ती कराया
मृतक युवक की शादी 20 अप्रैल 2025 को ही हुई थी
बीती रात विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के गांव कोलिन डूबा गांव धिवही रेलवे गेट के पास के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शशिकांत पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद यादव उम्र करीब 27 वर्ष निवासी भिषुर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र की मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्ति नीरज यादव पुत्र संजय यादव 2- विशाल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासीगण भिषुर थाना दुद्धी सोनभद्र के गम्भीर रुप घायल हो गए दुर्घटना के शिकार बाइक सवार विण्ढमगंजक्षेत्र के हरना कछार गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए बारात आ रहे थे मृतक शशिकांत यादव का शादी 20 अप्रैल 2025 को विण्ढमगंज क्षेत्र के ही पकरी गांव में हुआ था सड़क दुर्घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष शेषनाथ पाल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा और घायलों लोगों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को जिला रिफर कर दिया गया। पुलिस किस वाहन के चपेट आने से यह दुर्घटना हुई इससे पता लगाने में जुटी हुई है
