बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) स्थानीय थाना क्षेत्र में चट्टी चौराहे बाजार में साइबर अपराध को रोकने के लिए शनिवार को पुलिस ने जांच अभियान का कदम उठाया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने समाधान दिवस पर शनिवार को सिम कार्ड विक्रेताओं के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।श्री मिश्रा ने कहा कि साइबर अपराध में तेजी से वृद्धि हो रही है कई मामलों में जांच के दौरान पता चला है कि अपराधी फर्जी पते पर सिम लेकर अपराध करते हैं। इसलिए सिम विक्रेताओं को आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र की जांच के साथ स्थानीय व्यक्ति द्वारा रेफरेंस लेने के बाद ही सिम कार्ड बेचना होगा।प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी कि मोबाइल कंपनियां ज्यादा ग्राहक जोड़ने के लालच में विक्रेताओं पर सिम बेचने का दबाव बनाती हैं जिसके चलते विक्रेता बिना प्रूफ के सिम बेच देते है। कोई भी विक्रेता फर्जी तरीके से सिम बेचते पकड़ा जाता हैं उस दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello