बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा तथा महुली प्राथमिक विद्यालय बिछियारी और समथरहवा में तैनाती के बाद से ही गायब महिला टीचरों की अब ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने डीएम तक शिकायत भेज कर घर बैठे वेतन उठा रही टीचरो पर कार्रवाई की माँग की है। बताया जाता है कि महिला टीचर अपने तैनाती स्थल के विद्यालयो पर कभी आती ही नही है और घर बैठे वेतन उठा कर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य बर्वाद कर रही हैं। सूत्रों पर भरोसा करें तो सक्षम शिक्षा अधिकारी द्वारा कभी भी विद्यालयों की जाँच नही की गयी यही कारण है कि सेटिंग गेटिंग की बदौलत घर बैठे सरकारी नौकरी का आनन्द लेने वाली महिला टीचर कभी सीसीएल तो कभी मेडिकल कभी मातृत्व अवकाश के नाम पर वर्षो से गायब हैं। मजेदार बात तो यह है कि इन गायब महिला टीचरो को उन्ही के स्कूल में तैनात हेडमास्टर अथवा सहायक अध्यापक या फिर शिक्षामित्र इनका उपस्थिति पंजिका पर रोज हाजिरी तक बना कर संरक्षण दे रहे है बदले में गायब टीचरों की ओर से दो चार हजार इनको जेब खर्च मिलता रहता है। ग्राम प्रधान लीलाडेवा मुन्नालाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महुली गोपीचंद यादव ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ पूर्व ग्राम प्रधान नेमना सीताराम सहित ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र डीएम सोनभद्र को भेज बच्चों के भविष्य का हवाला देकर घर बैठे वेतन उठा रही महिला टीचरों पर तत्काल कार्रवाई के साथ बिद्यालय में नियमित पढ़ाने वाले टीचरो की तैनाती की माँग की गयी है। बीईओ म्योरपुर सुनील कुमार ने कहा अभी हम यहाँ नए आये है इधर दो दिन छूट्टी भी है अगले सप्ताह से स्कूलों में जाँच अभियान शुरू किया जाएगा और अनुपस्थित अध्यापकों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello