सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) शाम के सात बजे मौसम खराब होने से शादी के सीजन में हर तरफ भीड़ नजर आ रही है। नगर में किसी भी सड़क पर देखें तो दूल्हे की गाड़ियां सजी हुई दिखाई दे दी जाएंगी। बाराती सज धज के डीजे की धुन पर नाचते हुए बढ़ रहे हैं। इस समय रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी एक्सप्रेस छुटती है जिसके लिए पन्नूगंज रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाता है। शाम का समय, घर जल्दी पहुंचने की ऊपर से मेघगर्जन मौसम खराब। यहीं से शुरू होता है जाम का झाम। रेलवे फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जा रही हैं। ऊपर से दो पहिया वाहन जहां जगह पाए वहीं से निकलने की जुगाड़ में लग गए। दूल्हे राजा गाड़ी में बैठे सोच रहे हैं कि जल्दी से जाम छुटे और वह अपनी दुल्हनिया के पास पहुंचे। वही बाराती इन सब बातों से अनजान अपने नाच गाने में ही व्यस्त हैं। यातायात सुचारू रूप से करने वाले हमारे सिपाही भी सभी को धैर्य रखने को कह रहे हैं।
यह मंजर है शुक्रवार की शाम नगर के महिला थाने के पास लगे जाम का। जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण क्रॉसिंग के दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। लगन तेज होने के कारण भीड़ भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में क्रॉसिंग बंद होने पर जाम होना स्वाभाविक है। भला हो यातायात सिपाहियों का जो रेलवे फाटक खुलने के बाद पूरे धैर्य के साथ धीरे-धीरे जाम खुलवा देते हैं। दूल्हे राजा खुश हो जाते हैं। लगभग एक घंटे तक लगे लंबे जाम से हर कोई परेशान हो उठा। क्रॉसिंग खुलने के बाद भी यह डर बना रहता है कि कहीं फिर ना क्रासिंग बंद हो जाए इसलिए और जल्दी बाजी में लोग रहते हैं जिसकी वजह से जाम खुलने की बजाय बढ़ता ही जाता है।

Author: Pramod Gupta
Hello