June 22, 2025 2:13 am

जंगल में पेड़ से लटकता पाया गया प्रेमी प्रेमिका का शव, जांच में जुटी पुलिस 

रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) रामपुर रकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार को दिन में बरगद के पेड़ पर एक अज्ञात लड़का व लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना के बाद मौकै पर पहुंचे पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बैजनाथ गांव के चौकीदार ने रामपुर बरकोनिया थाने पर सूचना दिया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में एक बरगद के पेड़ पर एक लड़का व लड़की का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम को भेजा गया और घटना स्थल की जांच किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह

आत्महत्या का मामला दिख रहा है, फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ के चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बैजनाथ से 2-3 किलोमीटर दूर तेनुई नाला पानी के जंगल में एक अज्ञात लड़का व एक अज्ञात लड़की के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है। दोनों का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ है। उक्त सूचना पर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं पूछताछ किया गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए गए है। प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण आत्महत्या का है। दोनो शवों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया तो मृतक लड़के की पहचान *दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड उम्र लगभग 17 वर्ष* निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र एवं मृतका लड़की की पहचान *चिन्ता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ उम्र लगभग 15 वर्ष* निवासिनी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। *दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आपस में प्रेम करते थे तथा शादी करना चाहते थे।* दोनों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा दोनों शवो का पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!