– जांच की जानकारी मिलते ही दुकान बंद कर भागे दुकानदार
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) प्रदेश के आकांक्षी जनपदों मे शामिल सोनभद्र तेजी से विकास कर रहा है। विकास के इस दौर मे रॉबर्ट्सगंज नगर और इसके आस पास भी तेजी से विकास हो रहा है। नई कालोनीयाँ बन रही है। ऐसे मे बिल्डिंग मटेरियल की मांग बढ़ गई हैं। जहाँ तहा बिल्डिंग मटेरियल की दुकाने खुल गयी हैं। खाली स्थान, सड़क की पटरी, खुले मैदान जहां भी जगह मिला कर लिया गया। वहीं पर बालू गिट्टी इत्यादि सामान रख भंडारण कर लिया गया। और दुकान खुल गई। इन दुकानदारों द्वारा अधिक लाभ के उद्देश्य से बिना पक्के बिल एवं मानक से कम मात्रा में सामान बेचकर अधिक लाभ लिया जा रहा था। बड़ी बात तो यह की मेंन रोड पर होते हुए भी ना तो कभी खनन विभाग और ना ही जीएसटी विभाग का ध्यान कभी इस पर गया। धीरे-धीरे जब शिकायतें बढ़ने लगी तो प्रशासन का ध्यान गया। उत्कर्ष द्विवेदी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी के नेतृत्व मे जांच टीम द्वारा पंन्नुगंज रोड पर दुकानों की जांच की गई। जांच टीम में खनन विभाग एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। रॉबर्ट्सगंज से नई बाजार तक लगभग 10 से 15 बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें हैं। जांच की सुचना मिलते ही ज्यादातर दुकानें बंद हो गई। वहीं कुछ दुकानों पर जांच की गई तो पाया गया कि ना तो भंडारण का लाइसेंस है ना ही पक्का बिल दिया जा रहा है। साथ ही ग्राहक से पूरा मूल्य लेकर मानक से कम गिट्टी बालू की सप्लाई की जा रही है।
उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि ज्यादातर दुकानों में कमियां पाई गई हैं। इन सब का विवरण ले लिया गया है एक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। उसी आधार पर इन पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को भी इनके द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर पत्र जारी किए जाएंगे।

Author: Pramod Gupta
Hello