(अरविंद गुप्ता) रामगढ सोनभद्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0,यशबीर के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में अ0, पु0,अ0, आपरेशन व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय के निर्देशन में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा छ वांछित चल रहे अभियुक्त मुलायम पुत्र मदालू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी लेडुआ,बीरु कहार पुत्र सुबेदार उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम लेडुआ, रामजीव पुत्र स्व०पुन्नी उर्फ पुनवासी उम्र करीब 55 वर्ष, संन्जू पुत्र रामजीव उम्र 27 वर्ष निवासी नरोखर, छोटू पुत्र रामनाथ धांगर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम मऊकला, अभियुक्ता सुषमा देवी पत्नी प्रदीप कुमार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सिलथम थाना रामपुर वरकोनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0,नि0 रामकुंवर यादव,
शिव कुमार पाण्डेय,मो0 जाफर खाँ,
हे0का0 गोविन्द सिंह यादव,
तबरेज खाँ, मनोज कुमार सिंह, मनोज यादव,म0का0 सुदामा देवी रामपुर वरकोनिया मौजूद रहे
