रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के सितारखांड़ के जंगल में चिरौंजी बिनने गए पति ने कुल्हाड़ी से गले पर वार कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। वहीं वारदात के बाद, पास स्थित महुए के पेड़ में पती भी साड़ी का फंदा लगाकर खुद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पलपल गांव निवासी राजेंद्र गुर्जर 39 वर्ष पुत्र प्रभुनाथ गुर्जर पत्नी रीता के साथ जंगल में चिरौंजी बिनने के लिए गई थी बताया कि चिरौंजी बिनने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई पत्नी के मौत के बाद पति ने भी अपनी जान दे दी *बाइट* अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शाम लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर विजय गुर्जर निवासी ने रामपुर बरकोनिया पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई राजेंद्र ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी गीता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी चिरौंजी बिनने जंगल में गए थे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या की वारदात कर दी पत्नी की हत्या के बाद पति राजेंद्र ने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद रामपुर बरकोनिया पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया
