दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता)शासन के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत आज रात्रि 8:30 PM –8:35 PM तक दुद्धी कस्बे में ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास पुलिस की मौजूदगी में लोगो ने किया।इस दौरान दुद्धी की विद्युत आपूर्ति बंद रही साथ ही लोगों ने भी घरों की लाइटें बंद रखी।पूर्वाभ्यास के दरमियान अंधेरा छा गया वहीं सड़को पर आवागमन बंद रही। प्रभारीनिरीक्षंक मनोज सिंह मय फोर्स ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास को लेकर लोगो को जागरूक करते रहे वाहनों की लाइट बंद कराई और कहा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए एक जागरूक नागरिक का परिचय दे।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 170