सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हमले को देखते हुए सरकार द्वारा यूपी के सभी जिलों में मॉकड्रिल का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोनभद्र में बुधवार की सुबह मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। वहीं रात को 8:30 बजे से 8:35 तक पूरे नगर की लाइट बंद रही।
रॉबर्ट्सगंज नगर मे देर शाम जानकारी होने के बावजूद भी लोगों में इसको लेकर अपनी जिम्मेदारी का एहसास था। सभी लोगों ने अपने घर की लाइटों पर्दा दरवाजा आदि सब बंद कर दिया। जो वहां जहां थे वहीं पर अपनी लाइट बंद कर खड़े हो गए। पांच मिनट के लिए पूरा नगर अंधकार में हो गया। नगर के शीतला चौक पर थाना प्रभारी सत्येंद्र राय लगातार लोगों को अपने वाहनों की लाइट बंद कर जहां है वहीं खड़े होने की अपील करते हुए नजर आए। वही जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी वह भी एक दूसरे को देखकर अपने प्रतिष्ठानों,दुकानों की लाइटों को बंद कर दिए। सभी नगरवासियों ने जिम्मेदारी से इस आयोजन को सफल बनाया। वही गांव में इसका मिला-जुला असर दिखाई दिया।

Author: Pramod Gupta
Hello