October 15, 2025 7:37 am

सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया ये हम सब के गर्व

सोनभद्र/ अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक तहसील प्रांगण में अधिवक्ता भवन में दिन 11 बजे राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, बैठक में सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुंहतोड़ जबाव दिया, इस पर हम सभी को अपने सेना पर गर्व है ! राष्ट्रीय महासचिव पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि भारत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह न केवल आतंकवाद का डटकर सामना कर सकता है, बल्कि समय रहते उसका मुंहतोड़ जवाब देने में भी सक्षम है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश था, इस हमले में देश के कई मासूम मारे गए, जिससे हर भारतीय का खून खौल उठा, लेकिन अब भारत सिर्फ दुख व्यक्त करने वाला देश नहीं रहा, अब वह जवाब देने वाला देश बन गया है ! मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार पांडेय ने कहा कि बहनों के हर आंसुओं का हिसाब हो रहा है जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया उसने हमारे विश्वास को जीवित रखा है, ऑपरेशन सिंदूर से बेहतर नाम इस हमले शायद हो ही नहीं सकता था, ये ऑपरेशन उस सिंदूर का बदला है, जो बैसरन घाटी में सुहागनों के माथे से पोंछ दिया गया और उनकी मांग सूनी कर दी गई थी ! संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह ने किया ! इस अवसर पर विमल प्रसाद सिंह, सन्तोष चतुर्वेदी, सुरेश सिंह कुशवाहा, विजय बहादुर सिंह, कामता प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, अतूल कुमार कनौजिया, शाहनवाज आलम आदि लोग उपस्थित रहे !

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!