सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) के दिशा-निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत मु0अ0स0 05/2025 धारा 318(4) BNS व 66 D IT Act में वांछित अभियुक्त दिव्य पाल पुत्र राजेश कुमार निवासी गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर जो अलग अलग अज्ञात लोगो से CSC (सहज जन सेवा केन्द्र) चलाने वाले दुकानदारों का QR कोड मंगवाकर उस पर साइबर अपराध कारित करके अर्जित किये गये पैसे भेज कर अज्ञात व्यक्तियों के माध्यम से फर्जी नाम पता अंकित कराकर सभी धनराशि को नगद ले जाने जैसे साइबर अपराध कारित करता था, को साइबर क्राइम पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना एक Apple iPhone 13 Pro मोबाइल IMEI नम्बर – 354509713601559 व 354509713024893बरामद किया गया
गिरफ्तार करने वाली प्रभारी नरीक्षक सदानन्द राय साइबर क्राइम, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, का0 अखिलेश कुमार, हृदेश यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र।
