June 24, 2025 9:37 pm

न्यायालय के रिक्त पदों को भरने तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने की बनी रणनीति

दुद्धी,/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) आज बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी, सोनभद्र की बैठक अध्यक्ष प्रभु सिंह एड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अलग -अलग मुद्दों पर विचार रखें गए, सभी के विचारों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सिविल बार एसोसिएशन अपर न्यायालय में जज की खाली पद भरने तथा कचहरी एवं तहसील न्यायालयों और कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्ती से आवाज उठाने सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी हैं। अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने बताया कि बैठक में अपर सिविल जज की तैनाती, कचहरी में फैले भ्रष्टाचार, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित अन्य मुद्दों पर गंभीरता से विचार -विमर्श किया गया हैं। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर व्यापक पैमाने पर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता हैं। बता दें कि अभी हाल ही एक अधिवक्ता ने न्यायालय के एक प्राइवेट कर्मचारी पर 21 हजार रूपये लेने का आरोप लगाते हुए जिला जज को शिकायती पत्र भेजा हैं।कचहरी एवं राजस्व न्यायालय एवं कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मियों की मनमानी को लेकर अधिवक्ताओ में अंदरखाने गहरा रोष व्याप्त हैं। बैठक में महेंद्र जायसवाल, राकेश कुमार, अंजनी सिंह, मनोज मिश्रा, अभिनाथ यादव, विनोद वर्मा, आशीष गुप्ता, गोविन्द, सुमन सहित अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक का संचालन सचिव महेंद्र जायसवाल ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!