June 24, 2025 12:54 am

विषम परिस्थितियों में कैसे रहे सजग,सिखाए गुर

दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) विष्य में उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थितियों के दौरान आम नागरिक खुद को कैसे सजग रखे। इसी उद्देश्य से सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत छात्र एवं छात्राओं को बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने जागरूक किया।सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कार्यक्रम के निमित एसआईसी कैंपस में उपजिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यकम के दौरान छात्र छात्राओं को सायरन ,ब्लैक आउट,फर्स्ट एड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस अनुक्रम में बताया गया कि युद्ध की संभावना बहुत कम है लेकिन एहतियातन हर परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमें तत्पर रहना होगा।शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए अफवाहों से दूर रहना है।यदि कभी एलर्ट मूड की सायरन बजती है तो आप सभी को खुले आसमान के नीचे से दूर किसी सुरक्षित स्थान जैसे मकान आदि में रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं है।ब्लैक आउट की कंडीशन में घरों की रौशनी बंद करनी होगी साथ ही यातायात के दौरान वाहन चालक भी लाइट बंद रखेंगे।बताया गया की दुश्मन देश के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से हो सकता है यहां की गतिविधियों को देखा जाए ,इन परिस्थितियों में यदि लाइट बंद रहेगी तो सेटेलाइट रात्रि में गतिविधियों को कैच नहीं करेगी।बताया गया कि परिस्थितियां विपरीत होने पर यदि कोई चोटिल होता है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था होगी।बताया गया कि सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहे किसी भी सूचना को पढ़ने के बाद उसकी सत्यता की जानकारी डायल 112 के माध्यम से कर ही आगे प्रेषित करे ।किसी भी व्यक्ति को पैनिक नहीं होना है।सोनभद्र भौगोलिक दृष्टिकोण से सुरक्षित माना जाता है।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल,प्रभारीनिरीक्षक मनोज सिंह डॉ इक्का,एसडीओ विद्युत तीर्थराज ,जूनियर इंजीनियर राकेश मौर्या,डॉ गौरव सिंह, चौकी प्रभारी मक्खनलाल,नगर पंचायत प्रतिनिधि आलोक कुमार विद्यालय प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद,प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!