रामगढ़/सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्र ने थाना प्रभारी रायपुर मय पुलिस फोर्स के साथ रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा देवरी के घने जंगलों में की गई सघन कांबिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की गई सघन चेकिंग और दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने आपरेशन सिंदूर के पाकिस्तानी आतंकियों के ऊपर कार्यवाही की गई है जिससे दोनों देशों में तनाव और युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सभी जिलों के विद्यालयों कस्बों आदि में माक ड्रिल का आयोजन कर छात्र छात्राओं तथा आम जनमानस को किया जा रहा है जागरूक और युद्ध के दौरान आपात स्थिति से निपटने की दी जा रही है जानकारी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा घने जंगलों में कांबिंग कर संधिग्ध व्यक्तियों पर राखी गई कड़ी नजर।
