बभनी/सोनभद्र (नरेश गुप्ता) थाना क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज चपकी में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली की जानकारी दी गई। नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता और भारतीय वायु सेना के साथ आपातकालीन संचार के बारे में बताया गया। साथ ही निकासी योजना और ब्लैकआउट के दौरान की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। यह मॉक ड्रिल केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित की गई।

Author: Pramod Gupta
Hello