June 24, 2025 10:35 pm

राजकीय इंटर कालेज चपकी मे मॉक ड्रिल का आयोजन

बभनी/सोनभद्र (नरेश गुप्ता) थाना क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज चपकी में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली की जानकारी दी गई। नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता और भारतीय वायु सेना के साथ आपातकालीन संचार के बारे में बताया गया। साथ ही निकासी योजना और ब्लैकआउट के दौरान की जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। यह मॉक ड्रिल केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित की गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण है। इससे नागरिक न केवल खुद की बल्कि दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। कार्यक्रम में डॉ. राजन सिंह, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, शिवम सिंह, राम आशीष यादव सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!