विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली में स्थित शिवम इंटर कॉलेज स्कूलों में आज बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों और आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था। मॉक ड्रिल के दौरान एक हवाई हमले, ब्लैक आउट और अन्य आपात स्थितियों की कल्पना कर उसके अनुसार बचाव के उपायों को व्यावहारिक रूप से प्रदर्शित किया गया। मौके पर सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया और बताया गया कि ऐसी स्थिति में कैसे संयम और सूझ- बूझ से काम लेते हुए अपनी और दूसरों की जान बचाई जा सकती है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल न कहा कि यह मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक अभ्यास है। उन्होंने कहा, आपातकालीन समय में घबराने की बजाय घर की सबसे सुरक्षित जगह पर शरण लें, खिड़कियां, दरवाजे व लाइटें बंद रखें और प्राथमिक उपचार किट तैयार रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दी जा रही जानकारी पर विश्वास करें, बताया कि मामूली चोटों या तकलीफों में किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकती है, जिससे गंभीर स्थिति से बचा जा सके।
इस मौके पर विद्यालय के अवधनारायण यादव, सुमन्त चौबे, संजय यादव, देवेन्द्र गुप्ता, राहुल कुमार समेत ग्राम प्रधान महुली अरविन्द जायसवाल, श्रीकांत यादव, वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया के अलावा स्वास्थ्य विभाग, विजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello