आपदा की घड़ी मे सजगता ही सुरक्षा है- जिलाधिकारी
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों जैसे कि पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रेड क्रॉस सोसाइटी, व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी,कर्मचारीगणों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के उत्तरदायित्वों का स्पष्ट विभाजन करना, आपसी समन्वय की रणनीति तय करना, आवश्यक उपकरण, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, प्राथमिक चिकित्सा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की घड़ी में सजगता ही सुरक्षा है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें और मॉक ड्रिल को वास्तविक आपात स्थिति जैसा बनाकर उसका अभ्यास करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज व बाजार क्षेत्रों को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा जाए, ताकि अधिकतम लोग जागरूक हो सकें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मॉक ड्रिल केवल दिखावा नहीं बल्कि एक गंभीर प्रशिक्षण प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि यातायात, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार रहेगा। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में मॉक ड्रिल से पहले लोगों को सूचित करें और अफवाहों से बचने की अपील करें। स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त दवाइयों और चिकित्सा दल के साथ तैनात रहने को कहा गया।
अग्निशमन विभाग को समय पर पहुंचने की योजना तैयार करने को कहा गया। नगर पालिका को मॉक ड्रिल स्थल पर साफ-सफाई, पानी व टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

Author: Pramod Gupta
Hello