बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार के आवासीय इलाके में शनिवार की रात एक ब्यवसाई की घर के बाहर खड़ी होंडा स्कूटी नम्बर यूपी 64 – ए एल/7624 गायब हो गयी।सुबह स्कूटी गायब देख पीड़ित ब्यवसाई के घर और आसपास में हड़कम्प मच गया।पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुँची डायल पुलिस ने मौका जाँच के बाद थाने में तहरीर देने को बोल कर वापस चली गयी।जानकारी के अनुसार शिवजी चौरसिया पुत्र बेचन प्रसाद चौरसिया बाजार के
