दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता)दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा गाँव निवासी ग्रामीणों ने गाँव में जर्जर हुए विद्युत पोल व तार बदलने की मांग की हैं। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान चंन्द्रावती देवी व बीडीसी देवचंद ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी जर्जर विद्युत पोल एवं तार बदलने का मामला उठाते हुए लिखित शिकायत किया हैं, जिसमें कहा गया हैं कि टेढ़ा गाँव में 30-35 साल पहले लोहे की विद्युत पोल के साथ विद्युतिकरण हुआ था जिसे अब तक बदला नहीं गया हैं। लोहे की विद्युत पोल एवं तार काफ़ी जर्जर हो चुके हैं जो आए दिन आंधी -तूफान में गिरते रहते हैं जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ कई प्रकार की क्षति भी उठानी पड़ती हैं। लोहे जर्जर पोल गिरने से एक -दो बार किसानों के फसलों का भी नुकसान हुआ हैं। टेढ़ा गाँव के प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांग को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख रंजनामणि चौधरी ने तत्काल बिजली विभाग के एसडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के एसडीओ तीर्थराज ने आश्वासन दिया हैं कि विद्युत पोल व तार बदलने की मांग विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही हैं अनुमति एवं बजट मिलते ही जर्जर विद्युत पोल एवं तार बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
