डाला (सोनभद्र) बिल्लीमारकुंडी में लगातार हैवी ब्लास्टिंग को लेकर प्रशासन शाक्त हुई वही ग्रामीणों ने नाराजगी जताई बिल्लीमारकुंडी स्थित बॉडी में हो रहे खनन में धड़ल्ले से हैवी ब्लास्टिंग को लेकर आएदिन चर्चाएं सुर्खियों में रही। जिनका मकान अब धराशायी होने के कगार में है उन ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई। लगभग देखा जाय तो सभी स्थानीय निवासियों के मकान में हजारों की संख्या में दरारें आ चुकी है और कब धराशायी हो जाय यह जांच का विषय बना हुआ है।
बड़ी मस्कत से तो ग्रामीणों ने खून पसीना एक करके मकान बनाया जबकि आज से नहीं लगभग कई वर्षों से लगातार खनन जारी है फिर भी इस तरह की कोई घटना नहीं हुई लेकिन इन दिनों खनन क्षेत्र में ईतनी हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है कि जैसे आए दिन भूकंप के झटके देखने को मिल रहे हैं। खनन व्यवसाय ने जिलाधिकारी द्वारा लिखित अनुबंध की शर्तों में स्वीकार किया कि किसी भी प्रकार की जनधन का नुकसान खनन व्यवसाय द्वारा ही किया जाएगा लेकिन आज मकान की स्थिति जर्जर बन चुकी है शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने हैवी ब्लास्टिंग में हुए जर्जर मकानों का मौके पर पहुंच जायजा लिया जिसमें खनन विभाग के टीम के साथ क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello