सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजी लाल सुमन के साथ हुए हमले की घटना का उल्लेख किया गया है।
मुख्य मांगें
कानून व्यवस्था में सुधार- ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं।
रामजी लाल सुमन के साथ हुए हमले की जांच ज्ञापन में कहा गया है कि रामजी लाल सुमन के साथ हुए हमले की घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पीडीए समाज का उत्पीड़न बंद करने की मांग ज्ञापन में कहा गया है कि पीडीए समाज का उत्पीड़न बंद होना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।
कार्यक्रम में शामिल नेता
राम निहोर यादव- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष
मोहम्मद सईद कुरैशी- जिला महासचिव
अविनाश कुशवाहा- पूर्व विधायक
रमेश चंद्र दुबे- पूर्व विधायक
इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए और उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

Author: Pramod Gupta
Hello