October 15, 2025 3:42 am

किसानों को मिल रही मोबाइल क्रय केंद्र की सुविधा, सीधे खलियान से बेच सकेंगे अनाज

सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) जनपद मे क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी तेज कर दी गयी है। किसानो को उनकी फ़सल का उचित मूल्य समय से प्राप्त हो साथ ही क्रय केंद्रों पर उन्हें ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए भी विभाग द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित चौधरी ने P9 भारत न्यूज़ से बताया की जनपद मे कुल 78 क्रय केंद्र बनाये गये है। जिनमे पीसीएफ के 35, एनसीसीएफ के 6, एफसीआई के 3, मंडी के 2 और खाद्य विभाग के कुल 32 क्रय केंद्र है। मार्च से 15 जून तक इन सभी क्रय केंद्रों पर शासन द्वारा 33500 मिट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है। प्रतेक ब्लाक का वहां पर होने वाले पैदावार के हिसाब से लक्ष्य रखा गया है। अमित चौधरी ने बताया की जनपद मे अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 21% गेहूं की खरीद हो चुकी है। क्रय केंद्र पर किसानों के लिए छायादार बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए स्वच्छ जल एवं गुड़ रखा गया है। जिससे किसानों को क्रय केंद्र पर आने के बाद कोई असुबिधा ना हो। उन्होंने बताया की किसानों से बीस रु प्रति कुंतल पल्लेदारी का लिया जा रहा है। जो गेहूं के समर्थन मूल्य 2425रु मे जोड़ कर उन्हें वापस कर दिया जायेगा। किसानों के पेमेंट एनपीसीआई के माध्यम से 48 घंटे मे कर दिया जा रहा है। अमित चौधरी ने बताया की किसानों की सुबिधा और अधिक से अधिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोबाइल क्रय केंद्र बनाये गये है। हमारे क्रय प्रभारियों के पास किसानों के विवरण है जिससे वे उनसे सम्पर्क कर मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों के पास जाकर गेहूं की खरीद कर रहें है।

इससे किसानों को काफ़ी सहूलियत हो रही है। साथ ही अधिक से अधिक खरीददारी के लिए तहसील स्तर पर संचरण टीम बनाई गई है जो किसानों से लगातार सम्पर्क मे है। किसानों तक जानकारी पहुंचाने हेतु प्रेस विज्ञप्ति एवं जनसंपर्क किया जा रहा है। अमित चौधरी ने किसानों से अपील करते हुए कहा की किसान भाई अपनी फ़सल को सरकारी क्रय केंद्रों पर ही लाये। यहां उन्हें अधिकतम समर्थन मूल्य प्राप्त होगा साथ ही तमाम सुविधाएं भी। अन्नदाता को किसी भी प्रकार की असुबिधा होती है तो वो खाद्य एवं रसद विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!