सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भड़भूजा समाज एवं इस उद्योग में रुचि रखने वाले कारीगरों को निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन उपलब्ध कराया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी निति के अन्तर्गत परम्परागत कारीगरों (भडभूजा) प्रशिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी भड़भूजा कार्य करने वाले एवं इस उद्योग में रुचि रखने वाले इच्छुक उद्यमियों को निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। परम्परागत (भड़भूजा) कारीगर/उद्यमी बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in_की ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन टूल-किट्स पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 07.05.2025 निर्धारित की गई है। पंजीकरण उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नियर मिशन अस्तपाल पिपरी रोड स्थित कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार्य नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये अधोहस्ताक्षरी के सीयूजी मो0नं0 9580503175 एवं 7007262833 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello