June 24, 2025 10:21 pm

ग्राम पंचायतों के आरआरसी सेंटर बने शोपीस, नही जमा होरहा कूड़ा कचरा सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार अधिकारी

सोनभद्र /विकास खण्ड नगवां के सभी ग्राम पंचायतों में बने आरआरसी सेंटर महज शो पीस बनकर रह गए हैं ग्राम पंचायत से निकलने वाले कचरों को इकट्ठा नहीं किया जा रहा है आरआरसी सेंटरों में लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनाने के लिए धन दिया जिसका मूल उद्देश्य गांव घर से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग अलग रखकर ग्राम पंचायत में बने आरआरसी सेंटर में जमा करना था जिसके लिए सरकार ने बड़े ग्राम पंचायतों में कूड़ा कचरा ढोने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया है यह वाहन घर घर जाकर इकट्ठा हुए कचरे को वाहन में आरआरसी सेंटर में जमा करना है लेकिन नगवां ब्लॉक के किसी भी ग्राम पंचायत नहीं किया जा रहा है सरकार के इस योजना स्वच्छता अभियान के प्रति उदासीनता और घोर लापरवाही के कारण नगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में बने आरआरसी सेंटर शो पीस बनकर रह गए हैं जबकि सरकार स्वच्छता अभियान के लिए हर वर्ष भारी भरकम बजट देती है ताकि गांव गलियों को स्वच्छ रखा जा सके और गंदगी से होने वाले संक्रामक बीमारियों से ग्रामीणों को बचाया जा सके लेकिन नगवां ब्लॉक का हाल कुछ अलग है ब्लॉक के अधिकारी सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में साफ सफाई शौचालय आदि की निगरानी ग्राम सचिव व एडीओ पंचायत द्वारा की जाती है लेकिन एडीओ पंचायत ब्लॉक परिसर में बैठे ही कागजी खानापूर्ति कर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं अगर किसी ग्राम पंचायत की स्वच्छता और सामुदायिक शौचालय से संबधित कोई खबर या शिकायत हो तो एडीओ पंचायत द्वारा शिकायत कर्ता को ही झूठा साबित करने का प्रयास किया जाता है
कूड़ा कचरा ढोने वाले वाहन का कई ग्राम पंचायतों में प्रधानों के दरवाजे की शोभा बढ़ा रहे हैं इस समय सोनभद्र जिले के सभी ब्लॉक में मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी, के तहत लोगों को घर का कचरा इकट्ठा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है लेकिन नगवां ब्लॉक में यह कार्य सिर्फ कागजों में हो रहा है l ग्रामीण सफाई कर्मी तों अपनें आप को उच्च अधिकारी समझ बैठे इन लोगों से सफाई से कोई लेना-देना नहीं नहीं इनके कार्यों कि कोई समिक्षा करने वाला है
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण से सेल फोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने ने कहा कि क्यों नहीं गांव का कूड़ा कचरा आरआरसी सेंटर में जमा किया जा रहा है हम एक दो दिन में ब्लॉक का दौरा कर हकीकत से वाकिफ होती हूं।
लोगों को जिला पंचायत राज अधिकारी के दौरे पर हकीकत से रूबरू होकर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद जगी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!