दुद्धी, सोनभद्र(राकेश गुप्ता)यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित करने एवं शुभकामनायें देने का सिलसिला जारी हैं। उसी क्रम में तहसील मुख्यालय दुद्धी स्थित एक मात्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की परीक्षा परिणाम से गदगद कॉलेज की प्रधानाचार्या रीतिका श्रीवास्तव ने शनिवार को हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 9वाँ स्थान प्राप्त करने वाली एवं कॉलेज में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को चंदन टीका लगाकर एवं माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी।
प्रधानाचार्या रीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी से प्रियांशी कुमारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में जिले 9 वाँ स्थान प्राप्त किया हैं।इन्होने 600 में 545 अंक प्राप्त किया हैं।इनके पिता मंजय यादव पकरी गाँव के प्रधान भी रह चुके हैं। वहीं कॉलेज में दूसरे स्थान पर उम्मे सानिया रही जो 537 अंक प्राप्त की जबकि तीसरे स्थान पर साक्षी गुप्ता 527 अंक के साथ रही। इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा में आस्था प्रीतम तिवारी ने भी जिले 9वाँ स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रौशन किया हैं।इन्होने 500 में 439 अंक प्राप्त किया हैं। दूसरे स्थान पर रोशनी श्रीवास्तव 410 अंक तथा तीसरे स्थान पर अंजली और नैंसी 409-409 अंक के साथ रही। इंटर कला वर्ग में आस्था अग्रहरि ने 500 में 435 अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही।जबकि नाजिया 333 अंक के साथ द्वितीय तथा सुनैना 331 के साथ तृतीय स्थान पर रही।प्रधानाचार्या रीतिका श्रीवास्तव ने कहा कि यह परिणाम कॉलेज के सभी शिक्षकों की मेहनत का नतीजा हैं. दुद्धी क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रों ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में टॉप 10 में स्थान बनाया हैं, जो कॉलेज के लिए गौरव हैं। इस मौके पर कॉलेज की शिक्षक व कर्मचारी गण मौजूद रहे।इस दौरान डॉ प्रीति शर्मा .शोभा कुमारी यादव . कुसुम कुमारी. वर्षा कुमारी. अर्चना . प्रीति सोनी. मनीष कुमार.समायरा खान. रूमन राय. पुष्पा देवी. मंजू लता. आदि कर्मचारियों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की
