April 29, 2025 8:31 pm

पहलगाम की घटना मानवता के प्रति अपराध–प्राचार्य राजकुमार

बीजपुर(विनोद गुप्त)डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में शनिवार को पहलगाम की दुःखद घटना से मर्माहत डीएवी परिवार ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार ने बताया कि मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को दोपहर के समय टूरिस्ट मौसम का आनंद ले रहे थे।कुछ पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे सब-कुछ अच्छा था। कई नवविवाहित जोड़े भी इसमें शामिल थे जिनमें से एक नेवी के अधिकारी भी थे जिनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी सबकुछ खुशनुमा था तभी चार पांच आतंकवादी सेना की वर्दी में वहां पहुंचे और पर्यटकों से उनका नाम पूछा और गोली मार दी पन्द्रह बीस मिनट तक गोलियां बरसाने के बाद आतंकी फरार हो गए।आतंकी घटना में 26 पर्यटकों के मरने की सूचना है। प्राचार्य ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाला है।डीएवी परिवार इसकी निंदा करता है और इस घटना में शहीद होने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवार जनो की मजबूती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। उन्होंने कहा कि मानवता के खिलाफ अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। अंत में शांति पाठ किया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!