सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों मे नतीजे को लेकर बेचैनी थी। खास तौर पर हाई स्कूल के बच्चों को, क्योंकी वे पहली बार बोर्ड परीक्षा देते है। परीक्षा समाप्त होने के बाद लगातार बोर्ड के निर्देशों पर नजर लगाए रहें। वही अभिभावकों को भी अच्छे परिणाम को लेकर बेचैनी थी। शुक्रवार की सुबह से बच्चे और अभिभावक एवं विद्यालय के गुरुजन परिणाम जानने को बेताब दिखे। परिणाम घोषित होते ही सभी के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी।
रॉबर्ट्सगंज नगर के संत जेवियर्स स्कूल की दसवीं की छात्रा रिमझिम पाठक ने 93%अंक हासिल कर जनपद मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिमझिम के पिता बृजमोहन पाठक और माता सोनी पाठक सुबह से ही परिणाम जानने को उत्सुक दिखे। परिणाम घोषित होने के बाद जनपद मे तीसरा स्थान आने पर रिमझिम के परिवारजनो के साथ साथ स्कूल मे भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने रिमझिम की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
रिमझिम ने बताया उनकी इस उपलब्धि मे माता पिता का योगदान है। स्कूल मे प्रदीप सर, बृजेश सर, राकेश सर, शिवनाथ सर और जगदम्बा सर ने पढ़ाई मे साथ दिया। साथ ही घर पर रामललित सर और अजीत सर का सहयोग प्राप्त हुआ। रिमझिम ने बताया की आगे वे आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

Author: Pramod Gupta
Hello