बीजपुर(सोनभद्र)शिक्षा व्यवस्था की दुर्व्यवस्था और बर्बादी का मंजर देखना हो तो सोनभद्र के म्योरपुर ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय बीजपुर चले आइए।यहाँ बीईओ के षडयंत्र वाले खेल में शामिल हो चुके बेसिक शिक्षा अधिकारी चार महीने से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे हुए है।विगत चार महीने से प्रधानाध्यापक विहीन उक्त विद्यालय में अब तो शिक्षक भी नहीं जा रहे हैं अभिभावक उच्चाधिकारियों से गुहार लगा कर थक चुके हैं लेकिन बीएसए एबीएसए सांसद विधायक और मंत्री तक सब कुछ सुनने और जानने के बाद भी गूंगे और बहरे बने हुए हैं।बुधवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर पर 8 बजे टीसी और रिजल्ट लेने पहुंचे कई अभिवावकों ने बताया की 12 शिक्षकों वाले उक्त विद्यालय में मात्र एक शिक्षामित्र शालिनी जायसवाल उपस्थित थी स्कूल के सारे कक्षा कक्ष बंद थे 10 – 20 बच्चे परिसर मे खेल रहे थे। उपस्थित शिक्षा मित्र शालिनी ने भी अभिवावकों से सीधे मुंह कह दिया जब शिक्षक ही नहीं हैं तो कमरों का ताला क्यों खोलूंगी।टीसी रिजल्ट न मिलने की वजह से परेशान अभिवावकों ने बताया कि एबीएसए ने शनिवार तक में टीसी रिजल्ट देने के लिए कहा था लेकिन आज बुधवार हो गया स्कूल में जब टीचर ही नहीं हैं तो टीसी रिजल्ट मिलेगा कैसे।गौरतलब हो कि बीएसए का आदेश निर्देश बता कर विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों पर भेज दिया गया है।प्रधानाध्यापक को सस्पैंड करा दिया गया है शेष बचे तीन शिक्षिकाओं को सीसीएल की लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। अभिवावकों ने कहा कि कभी इस विद्यालय मे 400 बच्चे थे आज 40 बच्चों की उपस्थिति के लिए यह विद्यालय तरस रहा है।
लगभग तीन महीने से शिक्षा अधिकारियों के नियम विरुद्ध आदेश से चर्चा में रहे बिद्यालय के नौनिहालों के साथ खेल क्यों खेला जा रहा है इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है। बताया गया कि सोमवार को एबीएसए द्वारा दूसरे विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार पांडे को टीसी रिजल्ट देने के लिए विद्यालय भेजा गया था लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक कुछ नहीं किया गया।वहीं दूसरे शिक्षामित्र रविन्द्र श्रीवास्तव 9 बजे विद्यालय पहुंचे उन्होंने बताया की बस खराब हो गई थी इस लिए लेट हो गया।
*ग्राम प्रधान ने कहा*
ग्राम प्रधान दशमंती गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा विद्यालय के किसी भी शिक्षक को दूसरे विद्यालय पर भेजे जाने का प्रस्ताव नहीं दिया गया है यह सब एबीएसए साहब की मनगढ़ंत आख्या है मेरे द्वारा बीएसए और जिलाधिकारी सोनभद्र को भी अवगत कराया गया है कि उनके नाम का प्रयोग कर एबीएसए कूट रचित जांच आख्या बीएसए सोनभद्र को भेज कर शिक्षकों को विद्यालय से हटाया गया है जो बिद्यालय हित मे न्याय संगत नही है।
*बीईओ ने कहा*
बीईओ विश्वजीत कुमार से जब बात की गयी तो उन्हों ने कहा हमको जानकारी नही है अगर ऐसी सूचना है तो तुरंत दिखवाता हूँ।
