दुद्धी /सोनभद्र (राकेश गुप्ता) स्थानीय कस्बा के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में स्थित आधार केंद्र पर इन दिनों काफी संख्या में महिलाओ एवं पुरुषों के साथ बच्चों की भीड़ लग रही है,जिसमें प्रतिदिन ज्यादातर लोग बीना आधार कार्ड बनवाएं एवं सुधरवाएं निराश होकर वापस गंतव्य की ओर लौट रहे हैं ।भीषण गर्मी व हीट वेव बढ़ जाने के कारण घरों से लोगों का निकलना दुश्वार है वही बच्चों के अभिभावक आधार कार्ड संशोधन एवं बनवाने के लिए सुबह 6 बजे से ही केंद्र पर पहुंचकर भूखे –प्यासे आधार कार्ड संशोधन हेतु बैठे रहते हैं फिर भी उनका आधार कार्ड नहीं सुधर पा रहा है जहां बच्चों के पठन-पाटन का समय परिवर्तन कर सुबह 7:30 बजे से 12:00 तक किया गया है, ताकि हीट वे बचा जा सके वही बच्चों को लेकर सुबह से शाम तक आधार कार्ड सेंटर के बाहर परिजन बैठे रहते हैं इस संबंध में मोदी सेवक के मनोज पाल ने बताया कि मैं अपने दो बच्चों का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए विगत तीन दिनों से दौड़ रहा हूं लेकिन आधार कार्ड नहीं सुधार पा रहा है वही इतनी भीषण गर्मी है कि कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब कौन बीमार हो जाए, रंन्नू निवासी राजेश कुमार ने बताया कि दो बच्चों को लेकर ब्लॉक संसाधन परिसर में बने आधार सेंटर का चक्कर काट कर बेटियों को लेकर वापस चला जाता है आज चौथा दिन है दुद्धी क्षेत्र में केवल एक ही स्थान पर आधार संबंधित कार्य हो रहा है जिससे लोगों को अत्यधिक समस्या हो रही है ।बताया गया कि एक दिन में 20 से 25 लोगों का ही आधार कार्ड बन एवं सुधर पा रहा है जिससे दूर दराज से आए परिजनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।परेशान परिजन निशू कुमारी, मीना देवी,आरती कुमारी, धर्मेंद्र कुमार , रजवंती, आरती देवी आदि ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि दुद्धी तहसील मुख्यालय पर एक से अधिक आधार सेंटर खोले जाने चाहिए ताकि लोगों को कम असुविधा हो सके।बताया गया कि बभनी बीआरसी पर दो सेंटर एवं म्योरपुर बीआरसी पर एक सेंटर खुले हुए है फिर भी उस क्षेत्र के लोग दुद्धी बीआरसी पर आकर बनवा रहे है इसलिए यहां अत्यधिक भीड़ रहती है।
