April 25, 2025 3:45 am

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए रणनीतिरत सोनभद्र के विभिन्न न्यायालयी जजेज़

– सोनभद्र में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता हेतु न्यायाधीशों ने की मंत्रणा
– विशेष लोक अदालत 26 अप्रैल को एवं राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को सोनभद्र के सभी राजस्व न्यायालयों में।

ओबरा (सोनभद्र) ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को समस्त दाण्डिक न्यायालय, सीविल जज, सीनियर डिवीजन एवं जूनियर डिवीजन आदि की बैठक आहूत कर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु मंत्रणा की। न्यायाधीशों और प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि जनपद में 10 मई 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर अधिकाधिक वादों का जनहित में निस्तारण किया जाये। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में लघु अपराधिक मामले विशेष तौर पर निस्तारित किए जायें। अपील किया कि विशिष्ट विषय अपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, आर्बिट्रेशन, एवं ( Petty Offences ) के वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल (excluding non-compoundable) सर्विस में वेतन एवं भत्तों से सम्बन्धित एवं सेवानिवृतिक परिलाभों से सम्बन्धित विवादों का निपटारा हेतु जनहित में राष्ट्रीय लोक अदालत की मंशा से जन जन को अवगत कराया जाये और सामुदायिक भाव से अधिक से अधिक मामले निस्तारित किए जायें। अध्यक्षता कर रहे अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र यादव ने कहा कि राजस्व वाद ( उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में लम्बित वाद) अन्य सिविल वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जाये। न्यायपालिका की मंत्रणा के दौरान आलोक यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित वीर सिंह तृतीय, सिविल जज सीनियर डिवीजन, राहुल सिविल जज सीनियर डिवीजन एटीसी, यादवेन्द्र सिंह सीविल जज जूनियर डिवीजन, अभिनव कुमार दुबे न्यायिक/सीएडब्लू, धीरेंद्र कुमार सोनकर सीविल जज सीडि/एफटीसी 14 वहां वित्त आयोग की उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय लोक अदालत/विशेष लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निपटारे के लिए पैरोकारो कि भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक ली और निर्देशित किया की दिनांक 10 मई 2025 एवं 26-4-2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत/विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक नोटिस का तामिला करें। पैरोकारो की बैठक में थाना रामपुर बरकुनिया, थाना पिपरी, थाना करमा आदि के पैरोंकार मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!