सोनभद्र/ रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) मंगलवार को नगर के सिविल लाइन्स स्थित संत जेवियर्स कैथोलिक चर्च में कैथोलिक धर्म समाज के अगुआ धर्म गुरू पोप फ्रान्सिस (संत पापा) के निधन पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पल्लि पुरोहित फा. लैन्सी जेवियर डिकून्हा एवं सहायक पल्लि पुरोहित फा. आल्बर्ट प्रवीण लोबो की अगुआई में कैथोलिक धर्म समाज के लोगों द्वारा विशेष पूजा बलिदान विधि के माध्यम से दिवंगत पोप फ्रान्सिस के निधन पर शोक प्रकट करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की गयी तथा परमेश्वर से प्रार्थना की गयी कि दिवंगत संत पापा की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए उन्हें अपने समीप विशेष स्थान दें। विशेष पूजा बलिदान की विधि पल्लि पुरोहित फा लैन्सी जेवियर डि’कून्हा द्वारा सम्पन्न कराई गयी।
पल्लि पुरोहित ने कहा कि संत पापा का कहना था कि मानवता के लिए हमेशा संवेदना रखना चाहिए और समाज के सबसे पिछड़े व असहाय लोगों की सेवा करते रहना चाहिए, इसे अपने मन मस्तिष्क से कभी भी विस्मृत नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैथोलिक धर्म प्रान्त इलाहाबाद के धर्म गुरू विशप लुईस मस्करेन्हस ने संत पापा के निधन पर धर्म प्रान्त के सभी चर्चों में नौ दिनों तक शोक मनाने की घोषणा की है और इन नौ दिनों में ही किसी दिन सर्व धर्म शोक सभा के आयोजन के लिए भी कहा है।
इस अवसर पर कैनथ एरियल, शैलेश मार्टिन, ब्लैसी एरियल, श्वेता सोलोमन, जूली मारिया, धर्म बहनें सि. किरन, सि॰ सुनीता, सि॰ फिलो, सि. पौस्ता, सि. फ्रिस्का, सि, अर्चना, सि. ब्लांच के अतिरिक्त कैथोलिक धर्म समुदाय के सभी पल्लिवासी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello