बीजपुर/सोनभद्र(विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद परियोजना अंतर्गत सीआईएसएफ द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह का समापन मुख्य अग्नि शमन केंद्र पर विभिन्न हैरत अँगेज कार्यक्रमों के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिहंद परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने सप्ताह भर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किए।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अग्नि शमन केंद्र द्वारा संयंत्र के कर्मचारियों श्रमिकों स्कूली बच्चों घरेलू महिलाओं सहित अन्य के बीच अग्नि से सुरक्षा और बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी का हैरत अंगेज प्रदर्शन कर प्रशंसनीय कार्य किया है।इससे पहले निरीक्षक अग्नि कैलाश चंद गोरा केके सिंह पीके गोराई ने विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।सहायक समादेष्टा अग्नि आलोक कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे महिलाएं परियोजना के श्रमिक और
