July 10, 2025 11:10 pm

विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा रुद्राक्ष से कराया गया रुद्राभिषेक

रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ में सोमवार को सातवें दिन 11511 रुद्राक्ष से रुद्राभिषेक कराया गया। इसके अलावा जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विराट रूद्र महायज्ञ के सातवें दिन 11511 रुद्राक्ष से रुद्राभिषेक कराया गया। जिसमें 10900 पंचमुखी रुद्राक्ष और 611 दोमुखी रुद्राक्ष शामिल रहा। जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। जिससे पर्यावरण प्रदूषण कीविराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा रुद्राक्ष से कराया गया रुद्राभिषेक समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया।
यज्ञाचार्य राजेश तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य गिरीश पाठक के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ का कार्यक्रम सातवें दिन संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। नागालैंड से आए संत शिरोमणि वीरा लाल जी व कथा व्यास पंडित राजेश तिवारी के जरिए सुनाई गई कथा का भी श्रद्धालुओं ने श्रवण किया।
विराट रुद्र महायज्ञ के यजमान राजेश कुमार पाठक व उनकी धर्मपत्नी शिव शक्ति महिला मंडल की संरक्षिका सुशीला पाठक के साथ ही भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, खुशबू मौर्या, शकुंतला चौबे, सविता चौबे, नयना मिश्रा, उर्मिला, किरन मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता,सुशीला, रीता देवी, करुणा सिंह,सत्या मौर्या, कलावती चौबे,कृष्णावती, विमला देवी, हीरा सिंह, कालो देवी, इन्द्रपति पांडेय, ईश्वर पटेल, शुभराम, मुन्ना बाबा, अभय आदि मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!
17:40