August 30, 2025 10:34 am

लंबी बीमारी से तंग आकर ग्राम प्रधान के पिता ने घर में लगाई फांसी, हुई मौत

– घर के बढेर में गमछे के सहारे लगाई फांसी, मौत

दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव में ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव के पिता लालचंद यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गुलाब यादव ने सोमवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे अपने ही घर के अंदर बढेर में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी मौत हो गई, उस दरमियां घर पर ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव दूसरे कमरे में सोए हुए थे, और घर के बाहर खेल रहे थे, प्रधान की 8 वर्षीय बिटिया जब बंद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तो दरवाजा नहीं खुला इतने में वह शोर मचाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर प्रधान तुरंत उठकर बंद दरवाजे के सामने पहुंच कर जोर जोर से अपने पिता को आवाज लगाया, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला, तो किसी तरीके से दरवाजे को धक्का देखकर खोला गया तो देखा गया कि उनके पिता लालचंद का शव गम्छे के सहारे लटक रहा था, जिसे आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से फंदे से नीचे उतारा गया और देखा गया कि उनकी सांसे थम चुकी है, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता लंबे समय बीमारी झेल रहे थे जिन्हें नींद और भूख नहीं लगती थी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे उनका इलाज बीएचयु वाराणसी से चल रहा था, आज सोमवार के दिन ना पता उनके दिमाग में क्या ऐसी बात घर कर गई, कि उन्होंने ऐसा कदम उठा कर अपनी जीवन समाप्त कर लिया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!