October 15, 2025 3:35 am

ब्लू डे पर हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस के आंगन में थिरकीं, नन्ही परियां और मासूम फरिश्ते

– ब्लू डे समारोह: विदेशी चीफ गेस्ट ने साझा की दोनो देश की संस्कृति और शैक्षिक गतिविधियां

ओबरा (सोनभद्र) ब्लू डे पर हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में विदेशी मेहमान के आगमन पर नन्ही परियां और मासूम फरिश्ते विशेष उल्लास के साथ जमकर थिरके, सांस्कृतिक और शैक्षिक जागरण का प्रदर्शन करते हुए, नर्सरी और प्राथमिक स्तर के बाल शिक्षार्थी और कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से लेकर ज्वलंत मुद्दे, डिजिटल, फेसबुक, इंस्टाग्राम व्हाट्सएप, शॉर्ट रील के दुष्परिणाम का जीवन्त मंचन कर लोगों को जागरूक किया। इसके पूर्व कोरियन चीफ गेस्ट ने फीता काटकर ब्लू डे का शुभारंभ कराया।
एक के बाद एक नृत्य गीत पर बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने ऐसी शमां बांधी मानो हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में नन्ही परियां और मासूम फरिश्तों का संसार ही उतर पड़ा। बतौर चीफ गेस्ट मौजूद कोरियन मेहमान ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी दूसान पावर सिस्टम्स के उपमहाप्रबंधक इनकूजी, बाल कलाकारों के साथ झूमते हुए जहां खुद तालियों की थाप देने लगे वही बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। अपने संबोधन के दौरान इन्कूजी ने कहा कि कोरिया में बच्चों से खुद उनकी दिनचर्या निभाने की प्रेरणा दी जाती है।
अनुशासन और बाल दिनचर्या को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कठोरता, सहृदयता, कोमलता आदि विविध प्रयोगों और संकेत से समाज और राष्ट्र के लिए जहां मजबूत नागरिक की नींव रखी जाती है वहीं बच्चों को मेहनती ईमानदार एवं कर्मयोगी बनाया जाता है।
उन्होंने गुरु मंत्र दिया कि अनुशासित बने, नियम, संयम और दिनचर्या का खुद से पालन करें, कहा कि समय की कद्र करो, आने वाला समय, समाज और देश आपकी कद्र करेगा। इसके पूर्व प्रबंधक शमशाद आलम, प्रिंसिपल नाहिद खान और पत्रकार कमाल अहमद ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जनों बार प्रतिभागी,
सादिया, बाबी राय, पूनम गुप्ता, प्रिया पाठक, आकाशिका, शिफा फातिमा, सुरभि यादव आदि शिक्षिकाएं, शाहिद अख्तर, नागेन्द्र यादव, इमरान खान, कमाल अहमद समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!