April 25, 2025 12:36 am

योगी जी यहाँ फाल्ट के नाम पर दिनभर बिजली बंद रहती है आती कब है पता नही

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) नधिरा उपकेंद्र के बकरिहवा फीडर में एक महीने से केवल फाल्ट का रोना चल रहा है बिजली कब आएगी यह पता नही।ऊपर से कर्मियों का अहसान कि हम लोग तो दिन भर काम करते हैं अगर पसंद नही है तो ट्रान्सफर करा दीजिए। मंगलवार को सुबह से बिजली गायब रहने से दिनभर गर्मी से लोग बिलबिला गए।स्टेशन पर जानकारी ली गयी तो बताया गया कि टीजी टू मनोज जायसवाल का सुबह से शटडाउन चल रहा है।हद तो तब हो गयी जब जानकारी ली गयी कि चार पाँच घण्टा का कौन सा शटडाउन होता है इस पर मनोज जायसवाल भड़क गए।गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि गाँवों में तत्काल फाल्ट दुरुस्त कराए जाए अनावश्यक बिजली कटौती बंद हो गर्मी के मौसम में किसी को कठिनाई न हो लेकिन यहां के कर्मी जेई लाइनमैन सब मनमानी पर आमादा है इनके लिए मुख्यमंत्री का आदेश निर्देश सब रद्दी है।बताया जाता है कि बकरिहवा फीडर में फाल्ट ठीक करने के नाम पर हजार दो हजार तक कि धन उगाही की जाती है।न देने पर 10 –15 दिन या महीनों लोग अंधेरे में लोग गुजर करते हैं।ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भी यही हाल है उपभोक्ताओं से दस पंद्रह हजार की डिमाण्ड की जाती है।चार दिन पहले महुली गाँव के एक उपभोक्ता ने बिजली समस्या समाधान व्हाट्स एप ग्रुप पर सीधे आरोप लगाया कि जेई के नाम पर 20 हजार की माँग की जा रही है दोगे तभी ट्रांसफॉर्मर बदला जाएगा।इस गम्भीर आरोप पर कर्मी और जेई चुप्पी साध लिए किसी ने आरोप का खंडन नही किया।इसी तरह का मामला अन्य गाँवो में हैं।लेकिन कोई बोलना उचित नही समझता।जानकारी लेने पर बताया गया कि बंदर क्रास आरम में फंस गया है ब्रेक डाउन में बकरिहवा फीडर है।बिजली कब आएगी यह पता नही।एसडीओ शिवम गुप्ता ने कहा अगर कोई पैसा मांगता है तो गलत है वितरण निगम का ऐसा कोई आदेश नही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!