– प्रतिदिन छ से सात टन कचरे का निस्तारण कर रहा एमआरएफ सेंटर
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) आदर्श नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर (MRF) बनाया गया। जहाँ कचरा गाड़ियों द्वारा प्रतिदिन लगभग छ से सात टन कचरा लाया जाता है।
एमआरएफ सेंटर के केयर टेकर राजू मौर्या ने बताया सबसे पहले फ्लैट सोग्रीगेशन कन्वेयर वेल्ट पर कूड़े की छटाई की जाती है जिससे पन्नी, कार्टून, बोतल, काच, लोहा अलग कर लिया जाता है। फिर फटका मशीन मे पन्नी, पॉलीथिन की सफाई होती है। फिर इन पन्नी पॉलीथिन को हाईड्रोलिक प्रेस मशीन मे दबा कर बड़े बड़े बंडल बना लेते है जिसे रिसाइक्लीनिंग के लिए कोटेशन लेकर बेच दिया जाता है। इसी तरह प्लास्टिक की बोतलों को कलर के हिसाब से अलग कर वेट मशीन मे दबा कर बंडल बना देते है।
एमआरएफ सेंटर पर कुछ भी वेस्ट नहीं होता। कचरा गाड़ी द्वारा लाये गये कचरे की छटाई के बाद बचे गीले कचरे को वेस्ट टू कमपोस्ट मशीन के द्वारा खाद बनाया जाता है जिसे हॉस्पिटल, वन विभाग या आमजनमानस को बेचा जाता है। इस एमआरएफ सेंटर पर नौ से दस कर्मचारी प्रतिदिन हमारे द्वारा फेके गये कचरे से हमारे नगर को स्वच्छ रखने के साथ हमारे वातावरण को भी दूषित होने से बचाते है।
संवाददाता P9 भारत न्यूज़ से नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया की इस एमआरएफ केंद्र का संचालन अक्टूबर 2022 से प्रारंभ हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य नगर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का निस्तारण करना है। इस सेंटर से अब तक नगर पालिका को लगभग साढ़े छ लाख रु की आय हो चुकी है। विजय कुमार ने रॉबर्ट्सगंज नगर की जनता से अपील की कि घर मे आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक, गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग अलग रखें और इसे कचरे वाली गाड़ी को दें। कचरे को यहां वहां ना फेकें। इससे हमारा नगर भी स्वच्छ रहेगा और वातावरण भी दूषित नही होगा।

Author: Pramod Gupta
Hello