बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)डॉ०भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती क्षेत्र में सोमवार को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों चट्टी चौराहे से सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर गाजे बाजे डीजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया बाबा साहब के अनुयायियों ने सिरसोती से बीजपुर होते हुए जरहां सेवकामोड बभनी रजमिलान जरहा महुली नीमडॉड तक भव्य बाइक एवं कार जुलूस निकाला। जुलूस में जय भीम बाबा साहब जिंदाबाद के गगनभेदी नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।जुलूस बभनी से वापस एनटीपीसी रिहंदनगर के भीमराव अंबेडकर प्रेरणा स्थल पर आकर समाप्त हुआ।कार्यक्रम में रजमिलान ग्राम प्रधान बद्रीनाथ ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं उपस्थित जन सैलाब से उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की अपील किया।क्षेत्र के जरहा स्थित नीमडॉड में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई यहां के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने केक काट कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जन्म जयंती मनाई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम
प्रधान सुशीला देवी तफसील शेख सन्तोष कुमार दलसिंगार संदीप कुमार विजय कुमार श्रीराम राहुल कुमार दीपक कुमार निर्मल कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों एनटीपीसी निजी स्कूलों राजनीतिक कार्यालयों में भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
इसअंबेडकर जयंती पर निकला भब्य जुलूस बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने अपील दौरान जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए थे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा,उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव मय फोर्स मौजूद रहे।जुलूस में बद्रीनाथ, विनोद भारती,सुभाष गौतम, वासुदेव, विजय, राहुल, रोहित सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
