बभनी/ सोनभद्र (पंकज साहू)
– घटना के बाद मौके पर मची चीखपुकार
– रेणुकूट से बीजपुर जा रही प्राइवेट बस में सवार थे दो दर्जन से ज्यादा यात्री
– हादसे में सवार 13 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
– क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों का किया गया रेस्क्यू
– सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बभनी में कराया भर्ती
– एंबुलेंस चालक और प्राइवेट बस की खलासी की हालत नाजुक
– प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने एम्बुलेंस चालक को बेहतर इलाज़ के लिए भेजा हाईयर सेंटर जिला अस्पताल
– बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग स्थित राजपूत ढाबा के पास की घटना।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 678