दुद्धी/सोनभद्र अखिल भारतीय अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ दुद्धी के तत्वाधान में स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अपराह्न भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का 134 वॉ जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| जयंती समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवानिबृत अभियंता भारत सचार निगम उमेश चन्द्र गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि सेवनिवृत सीएमओ इलाहाबाद डा कृष्ण कुमार कन्नौजिया और डा. महेंद्र प्रसाद एवं समारोह अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।अतिथियों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर महात्मा बुद्ध ,सम्राट अशोक समेत अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।जयंती समारोह के मौके पर बच्चों द्वारा भी मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इसके अलावा बिरहा सहित अन्य संगीतमयी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि ने बाबा साहब के 134 वीं जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा एवं शोध परक चिंतन के बिना समाज का संगठित होना सम्भव नही हो पायेगा।समाज सही दिशा में संघर्ष के साथ प्रगति कर,इसके लिए शिक्षा की ओर अवश्य ध्यान दें। अगर आप पढ़ेंगे नही तो जानेंगे कैसे ? क्योंकि शिक्षा ही अमूल्य धरोहर है जिसके बल पर डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया।हमारा भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है जिसकी रचना डॉ भीमराव अंबेडकर ने किया।इसके अलावा उन्होंने कई महान विभूतियों के जीवन की कहानियों को सुनाया। उन्होंने कहा बच्चो को अच्छी शिक्षा दे ताकि अपने अधिकार के लिए न भटके।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश कन्नौजिया ने किया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में डॉ रामसेवक , डा. मिथलेश गौतम, डा. राजेश भारती, नीरज कन्नौजिया, अजित, रेनू कन्नौ. प्रभु सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण यादव ऐड़ो. उदय लाल मौर्या, बृजेश मौर्या,डा. लवकुश प्रजापति, ज्ञानचंद दयाशंकर, मनोज यादव,ममता मौर्या कुंदन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इनसेट
डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दुद्धी क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित कस्बे के वार्ड नंबर 3 के आंबेडकर मुहाल में सभासद राकेश आजाद के नेतृत्व में और गोंडवाना भवन में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में मनाया गया।
