April 25, 2025 1:16 am

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मत से गौरव उमर को जिलाध्यक्ष किया गया घोषित

सोनभद्र/  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने मिर्जापुर में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मत से गौरव की उमर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्माली ,प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ,मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहनलाल माली ने कहा कि व्यापारी हमारे समाज की रीढ है एवं भारत की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत कड़ी है व्यापारी जिस तरह से भारत की स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों को आर्थिक मदद कर व्यापारियों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया आज भी व्यापारी इस कर्तव्य निष्ठा से काम कर समय पर टैक्स देकर अपने देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों को केवल व्यापार तक समिति नहीं रहना चाहिए बल्कि उनको भारतीय राजनीति में एक अहम भूमिका भी निभानी चाहिए जो भी व्यापारी समाज हित में काम करेगा संगठन इसका पूर्ण रूप से सहयोग करेगा। सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि व्यापारियों में एकता एवं भाईचारे की भावना को जागृत करना होगा व्यापारी हित में सभी को साथ मिलकर काम करना होगा उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी व्यापारी के साथ अन्याय हुआ तो वह किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा देश को चलाने में सरकार बनाने में व्यापारी सरकार को टैक्स देकर अहम भूमिका निभाता है परंतु सबसे ज्यादा पीड़ित व्यापारी ही होता है मिर्जापुर जिला अध्यक्ष गौरव उमर ने कहा व्यापारियों की हर संभव मदद की जाएगी कभी भी कोई व्यापारी अपनी समस्या हेतु हमसे संपर्क स्थापित कर सकता है एवं व्यापारियों के भलाई हेतु हमारा संगठन कृत संकल्पित है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ,नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर संयोजक अमित अग्रवाल ,ओबरा नगर अध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि, अभिषेक अग्रवाल, शुभम त्रिपाठी सहित् अन्य लोगों उपस्थित है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!