बीजपुर(सोनभद्र)जरहा वन रेंज के डोडहर गाँव में जंगल की जमीन में सोमवार को अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन सहित चालक पर वन अधिनियम की धारा 5/26 की कार्रवाई की गई।वनक्षेत्राधिकारी रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि डोडहर ग्राम सभा में रविवार को एक जेसीबी मशीन से जंगल की जमीन में मिट्टी की खोदाई की जा रही थी जिसे मौके पर जाकर मना किया गया तो वह नहीं माना कहा काश्त कि जमीन है जबरजस्ती खुदाई करने लगा तत्काल इसकी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट को दी गई उन्होंने सोमवार वन विभाग के अमीन को
