रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ में में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रामगढ़ के वर्तमान ग्राम प्रधान बलराज मौर्य व और अजाद समाज पार्टी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल राव ने उन्हें नमन किया बलराज मौर्य ने कहा कि आज बड़े ही सम्मान और श्रद्धा के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. बाबा साहेब प्रखर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक समानता और इंसाफ की लड़ाई के लिए हमें समर्पित कर दिया था. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं वहीं आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल राव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का दिया हुआ संविधान भारत में लोकतंत्र का मूल आधार है, जो सबको समानता का अधिकार प्रदान करता है। अंबेडकर जयंती के अवसर पर अंकित सिंह राठौर समाजवादी छात्र सभा प्रदेश सचिव,लालबहादुर प्रधान, रामसूरत, अशोक भारती,अजीत भारती,सहित पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे
