April 16, 2025 1:17 am

अजीरेश्वर धाम में सम्मान समारोह और विशाल भंडारे के साथ अखण्ड हरिकीर्तन का समापन

बीजपुर(विनोद गुप्त)अजीरेश्वर धाम जरहा स्थितअजीरेश्वर धाम में सम्मान समारोह और विशाल भंडारे के साथ अखण्ड हरिकीर्तन का समापन बाबा भोलेनाथ के दरबार मे एक माह तक चले अखण्ड हरिकीर्तन का सोमवार दोपहर हवन पूजन के बाद कीर्तन मंडलियों के सम्मान समारोह और विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।इस दौरान एक माह तक चले कार्यक्रम में श्रीराम जन्मोत्सव, 56 भोग,हनुमान जयंती, चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान पूजापाठ,मानस पाठ, हनुमान चालीसा,सुंदर कांड सहित अनेक कार्यक्रम धूमधाम से मनाए गए।कीर्तन मंडली में अंतर ग्रामीण स्तर की कुल 30 टीमों ने कीर्तन गायन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसमे सबसे आकर्षण का केंद्र आदिवासी कलाकारों द्वारा मानर की थाप पर मंदिर परिक्रमा के साथ किए गए कीर्तन की सर्वत्र प्रसंसा की गयी।अखण्ड हरिकीर्तन के दौरान विभिन्न कीर्तन मंडली के कलाकारों ने अपने सूरों का जलवा बिखेर उपस्थिति श्रोताओं को झूमने पर विवश कर कीर्तन को यादगार बना दिया।अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित कीर्तन में सिंगरौली सोनभद्र के प्रतिष्ठित उधोगपति एंव ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बघेल का इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में विशेष सहभागीता रही।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह बघेल के साथ सह अतिथियों ने सैकड़ो लोगों को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह रामायण धर्मग्रन्थ और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने।इस अवसर पर एम के सिंह,जे एन चौरसिया,आर के सिंह,मैथली शरण तिवारी,सत्यनारायण बंसल,राजकुमार सिंह,रामप्रकाश पांडेय,संदीप गुप्ता,ब्रह्मजीत सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,गणेश शर्मा,केदार यादव, श्यामसुंदर जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह,राहुल सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह जवानों संग उपस्थिति थे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!