April 16, 2025 1:00 am

हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती

सोनभद्र। भारत रत्न बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे समाज कल्याण कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य चुर्क मोहन कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, ईं0 रमेश पटेल सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि डा भीमराव अम्बेडकर की 135 जंयती पर बाबा साहेब को राष्ट्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। बाबा साहेब दलितो शोषितों समाज के अग्रणी थे। उन्होंने आजादी के बाद हितकारिणी सभा की स्थापना की जिसके जरिए निःशुल्क स्कूल, लाइब्रेरी चलाई गयी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 44 हजार 700 करोड़ सेे अधिक छात्रवृति से लगभग 84 करोड़ एस०सी० एस०टी० छात्र व छात्रों को सहायता उपलब्ध करायी है। पीएम मुद्रा योजना के तहत एससी/एसटी लाभार्थियों को 4.5 लाख करोड़ से अधिक ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि भीमराव आंबेडकर जयन्ती पर ’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाये जा रहे हैं।

डॉ0 अम्बेडकर ने हमेशा स्वच्छता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया है। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती जनपद के विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनायी गयी।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!