October 15, 2025 1:59 pm

अमृत सरोवर तलाब का शिलापट्ट टूट कर गिरा, भ्रष्टाचार की कहानी हुई शुरू

कन्हैयालाल वैनी

सोनभद्र – अति पिछड़ा ब्लॉक नगवां में अजीबो गरीब विकास देखने को मिल रहा है। मामला है ग्राम पंचायत गोटी बांध का जहां सरकार महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर बांध का है जो अभी निर्माण के दौर से गुज़र रहा है उसपर बने शिलापट्ट टूट कर गिर गया है कितनी गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया गया है आप इसका अंदाजा लगा सकते है।
बांध पर बनी सीढ़ी जिसको बने अभी एक भी वर्ष नही हुआ है उखड़ रही है बंधे के चारो ओर पीसीसी का निर्माण कार्य कराया गया है जिसमे बालू की जगह भख्सी का प्रयोग धडल्ले से किया गया है बैरिकेटिंग हेतु पिलर तो गड़ा है पर बैरिकेटिंग नही हुआ है।
इस ग्राम पंचायत में कुछ विकास कार्य ऐसे हुए है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे एक अमृत सरोवर बांध तो पथरीली जमीन पर किया गया है जो पहले से ही प्राकृतिक रूप से वहां का पानी नही सूखता था जिसमे बड़ी संख्या में पत्थर की चट्टान हुआ करती थी जिसे ग्राम प्रधान ने जेसीबी मशीन से पत्थर हटवाकर मजदूरों के हक पर भी डाका डाला था बांध से निकलने वाले पत्थर को तुड़वाकर उस समय बन रही प्रधान मंत्री रोड में इस्तेमाल करवा दिया बदले में मोटी रकम वसूल की ऐसे ही कई मामले आप देख सकते हैं प्रधान द्वारा उसी स्थान पर तालाब या बांध का निर्माण कराया है जो प्राकृतिक रूप से पहले से ही गहरी हो उदाहरण प्राथमिक विद्यालय झरपी झड़पा के पास रपटा के पास तालाब निर्माण जो अभी अधूरा है जिसका पूरा पैसा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है वहां से भी निकलने वाला पत्थर को तुड़वाकर बेचे जाने की संभावना जताई गई है।
इसी मामले को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जब तत्कालीन वीडीओ नगवां से वार्ता किया तो वीडीओ ने मुख्यमंत्री की योजना को ही भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया था जिसका आडियो भी वायरल हुआ था।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराया है तथा जांच की मांग की है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!